सिवनी: राजस्व महाभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

  • नियमित सुनवाई कर करें निराकरण
  • जोड़े जाएं नए मतदाताओं के नाम
  • गणतंत्र दिवस की झांकी प्रदर्शन की हुई समीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-19 13:33 GMT

डिजिटल डेस्क,सिवनी। राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर महाभियान अंतर्गत राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में एसडीएम लखनादौन हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर सीएल चनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत, सभी एसडीएम राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य सभी राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति रही।

समय सीमा में पूरे हों कार्य

कलेक्टर ने महाभियान अंतर्गत अनुभागवार अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराने, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग, नक्शा शुध्दिकरण, फौती नामांतरण, सीमांकन, गिरदावरी पोर्टल, बंटवारा, उत्तराधिकार नामांकन, आरसीएम में लंबित प्रकरणों सहित आमजनों की राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण एवं की गई कार्रवाई की समीक्षा की।

उन्होंने उक्त सभी कार्यों को शासन की मंशानुरूप महाभियान अंतर्गत समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में समय-सीमा लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्तीकरण जैसे प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को न्यायालय में नियमित सुनवाई कर प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

जोड़े जाएं नए मतदाताओं के नाम

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी अनुविभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर संचालित फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने अनुभागवार अब तक मतदाता सूची में जोड़े गए नए नाम, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने सहित अन्य प्राप्त दावा-आपत्ति की समीक्षा कर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने संबंधी आवश्य दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में एसडीएम लखनादौन हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी सीएल चनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत, संयुक्तकलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना जाट सहित सभी अनुविभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।

झांकियों के जरिए लोगों को दें योजनाओं की जानकारी

गणतंत्र दिवस की झांकी प्रदर्शन की हुई समीक्षा

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह के अवसर हितग्राही मूलक विभागोंं की झांकी प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर सीईओ जिला पंचायत पवार नवजीवन विजय ने कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, जल संसाधन, मत्स्य विभाग, नगरपालिका, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, पशु पालन विभाग सहित अन्य हितग्राही मूलक विभागाधिकारियों की बैठक ली।

सीईओ ने उपस्थित सभी विभागाधिकारियो से बारी-बारी उनके द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली विभागीय योजनाओं की झांकी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागाधिकारियों को सुव्यवस्थित अच्छे ढंग से झांकियों का सजीव एवं चित्रात्मक वर्णन कर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि आमजनों को झांकियों के माध्यम से योजना एवं जिले में हुए विकास कार्यों की सही जानकारी प्राप्त हो सके।

Tags:    

Similar News