अव्यवस्थाएं हावी: बाजार स्थल में अव्यवस्थाएं हावी, वाहन पार्किंग, पानी आदि के नहीं हैं इंतजाम
- बाजार स्थल में अव्यवस्थाएं हावी
- वाहन पार्किंग, पानी आदि के नहीं हैं इंतजाम
डिजिटल डेस्क, केवलारी। केवलारी मेंं साप्ताहिक बाजार हर शुक्रवार को लगता है। इस दिन सैकड़ोंं की संख्या में पूरे क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के नागरिक बाजार करने केवलारी आते हैं। बाजार जिस जगह में लगती है। वह जगह क्षेत्रफल की दृष्टि से तो सही है किंतु वहां फैली अव्यवस्थाओं के कारण नागरिकों को ढेर सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजार स्थलऊबड़-खाबड़ होने के कारण उचित ढंग से दुकानदार दुकान नहीं लगा पाते और छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों के लिए किसी भी प्रकार की ऐसी व्यवस्था नहीं है। जिससे दिक्कतें दूर हो सकें।
वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसी स्थिति में बाजार स्थल में कीचड़ का अंबार लग जाता है एवं व्यापारियों सहित अन्य खरीदी करने आने वाले लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बाजार के दिन पीने के पानी की कोई अच्छी व्यवस्था न होने के कारण लोगों को यहां-वहां भटकना पड़ता है। साप्ताहिक बैठकी बाजार में लोगों के वाहन पार्किंग के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है। बाजार से जुड़े सभी क्षेत्रों की सडक़ों पर दोनों किनारों पर दुकानदार दुकानें सजा लेते हैं। ऐसे में दोपहिया वाहनों को निकालने की दिक्कत होती है।