सिवनी: पिकअप से ले जा रहे थे मवेशी, दो गिरफ्तार

  • पिकअप से ले जा रहे थे मवेशी, दो गिरफ्तार
  • जिले में मवेशियों की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-17 04:41 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी।  जिले में मवेशियों की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। ताजा मामला बंडोल थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने पिकअप वाहन में ले जा रहे चार मवेशियों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने फिल्टर प्लांट के पास नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक एमएच ४९ बीजेड १७६९ को रोका। जिसमें चार मवेशी क्रूरतापूर्वक परिवहन करते बरामद हुए। इस मामले में पुलिस ने वाहन को जब्त कर असफाक खान पिता मुस्ताक खान निवासी बोरदई और फूलसिंह उइके पिता छतरसिंह निवासी बोरी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। आरोपियों के खिलाफ धारा ४,६,९, मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अनिनियम, ६,७, मप्र कृषक उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े -जमीन में दफन बबरिया नहर के सीमांकन से हड़कंप, राजस्व व नगर पालिका की टीम ने शुरु की नापजोख

Tags:    

Similar News