सिवनी: पेंच के कोर एरिया में दिखा काला तेंदुआ, सफारी के दौरान रोमांचित हुए पर्यटक
- पेंच के कोर एरिया में दिखा काला तेंदुआ
- सफारी के दौरान रोमांचित हुए पर्यटक
डिजिटल डेस्क, सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पहली बार काला तेंदुआ नजर आया है। तेंदुए की उम्र 8 माह के लगभग बताई जा रही है। काला तेंदुआ देखकर पर्यटक तो रोमांचित हुए ही पार्क प्रबंधन भी गदगद बताया जा रहा है। इससे पहले खवासा में बफर क्षेत्र में दो काले तेंदुए पूर्व में नजर आते रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा कि अब वे पेंच महाराष्ट्र क्षेत्र में चले गए हैं। जानकारी के अनुसार 8 माह का काला तेंदुआ मंगलवार को कोर एरिया में नजर आया है। काला तेंदुआ की तस्वीर शंकर बाबू नामक पर्यटक ने उसकी फोटो ली, जो पार्क प्रबंधन को उपलब्ध कराई गई है। काला तेंदुआ दिखने के बाद यह खबर टाइगर सफारी कर रहे पर्यटकों में तेजी से फैली, जिसके बाद कोर एरिया के जिस क्षेत्र में यह नजर आया था, वहां पर्यटकों से भरी जिप्सियों का जमघट लग गया था।