मेडिकल में पढ़ाई का रास्ता साफ: 50 सीटों पर अगले माह से प्रारंभ होगी एडमिशन की प्रक्रिया
- अक्टूबर से शुरु होगी पढ़ाई
- मेडिकल कॉलेज को 50 सीटों की मान्यता दी गई है।
- प्रथम फेज की पूरी राशि प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई है।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। 328 करोड़ रुपए की भारी भरकम लागत से तैयार किए गए सिवनी मेडिकल कॉलेज में इसी साल से पढ़ाई प्रारंभ होने का रास्ता साफ हो गया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने सिवनी मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्रदान कर दी है।
मेडिकल कॉलेज को 50 सीटों की मान्यता दी गई है। इन सीटों पर प्रथम वर्ष के एडमिशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से मेडिकल कॉलेज काउंसिलिंग द्वारा ऑनलाइन प्रारंभ की जाएगी। वहीं आगामी एक अक्टूबर से क्लासें प्रारंभ हो जाएंगी।
मेडिकल को प्रथम वर्ष के लिए तीन फैकल्टी एनाटॉमी, फिजियोलॉजी व बायोकैमेस्ट्री की मान्यता मिली है। दो अन्य फैकल्टी की मान्यता कुछ समय बाद मिलने की संभावना है। यह मेडिकल में पदों की संख्या बढ़ाए जाने पर निर्भर करेगा।
गौरतलब है कि नेशनल मेडिकल काउंसिल ने जुलाई माह के प्रारंभ में सिवनी मेडिकल कॉलेज को मान्यता देने से इंकार कर दिया था। इसके पीछे यहां पर्याप्त पद न भरे जाने को कारण बताया गया था। मेडिकल के लिए 150 सीटों की मान्यता मांगी गई थी, लेकिन केवल 40 पद ही भरे गए थे, जिसके चलते मान्यता देने से इंकार किया गया था।
हालांकि इसके बाद फिर से प्रयास प्रारंभ हुए। मेडिकल डीन परवेज अहमद सिद्दीकी की ओर से नेशनल मेडिकल काउंसिल से मान्यता के लिए पुन: अपील की गई। इसके बाद 31 जुलाई को नेशनल मेडिकल काउंसिल ने सिवनी मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्रदान कर दी है।
नियुक्ति के प्रयास जारी
सिवनी मेडिकल कॉलेज प्रसासन द्वारा 25 से 30 पद और भरे जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश शासन से आग्रह भी कर दिया गया है। यदि इन पदों को भरकर पदस्थापना की जाएगी तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन नेशनल मेडिकल काउंसिल से दो अन्य फैकल्टी की मान्यता के लिए अपील कर सकेगा।
वहीं सत्र 25-26 से सीटों की संख्या में बढ़ोतरी का रास्ता भी साफ होगा। डेढ़ सौ सीटों की मान्यता के लिए सौ से अधिक पद भरना होंगे। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने 150 एमबीबीएस सीटों की मान्यता के लिए अब कम से कम 115 फैकल्टी की नियुक्ति अनिवार्य कर दिया गया है।
प्रथम फेज अंतर्गत मेडिकल में कॉलेज बिल्डिंग सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। अध्ययन के लिए आवश्यक साजोसामान भी बुलाए जा चुके हैं। वहीं 8-8 मंजिला गल्र्स व ब्वायज हॉस्टल, 8 मंजिला यूजी हॉस्टल, डीन बंगला, लेक्चरर रूम, लाइब्रेरी, खेल परिसर व कॉमर्शियल सेंटर का काम भी पूर्ण कर लिया गया है। मेडिकल परिसर में बैंक, पोस्ट ऑफिस, जनरल स्टोर, एटीएम आदि की सुविधा भी रहेगी।
सेकेण्ड फेज को नहीं मिली स्वीकृति
सिवनी मेडिकल कॉलेज के प्रथम फेज का निर्माण तमाम इक्यूपमेंट्स सहित 328 करोड़ की कुल लागत से कराया गया है। मान्यता मिलने के बाद अब यहां एमबीबीएस का अध्यापन प्रारंभ कराया जा सकेगा।
प्रथम फेज की पूरी राशि प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई है। फेज-2 अंतर्गत 700 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज के अस्पताल सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। इसमें केन्द्र सरकार द्वारा भी राशि जारी की जाएगी।
हालांकि प्रदेश शासन द्वारा अभी फेज-2 की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। फेज-2 की स्वीकृति व काम पूर्ण होने के बाद ही मेडिकल कॉलेज में उपचार प्रारंभ हो पाएगा। हालांकि तब तक जिला अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाकर सहयोग लिए जाने की कवायद की जा रही है।
इनका कहना है-
सिवनी मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्रदान कर दी गई है। जल्द ही एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी। यह जिलेवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है।
- दिनेश राय मुनमुन, विधायक, सिवनी
नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा सिवनी मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्रदान कर दी गई है। एमबीबीएस की 50 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 14 अगस्त से प्रारंभ होगी। एक अक्टूबर से अध्यापन कार्य शुरु हो जाएगा।
- डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी, डीन, मेडिकल कॉलेज, सिवनी