ऑनलाइन ठगी मामला: गिरफ्तारी का डर दिखाकर महिला से 13.73 लाख ठगे, फर्जी अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी
- गिरफ्तारी का डर दिखाकर महिला से 13.73 लाख ठगे
- फर्जी अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी
डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी की एक महिला से अज्ञात लोगों ने फर्जी नारकोटिक्स अधिकारी बनकर १३.७३ लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने ठगी का पूरा खेल ऑनलाइन वीडियो और नेट बैंकिग के जरिए किया। इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी गई है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साफ्टवेयर इंजीनियर महिला के पास एक फोन आता है जिसमें कॉल करने वाला अपने आपको नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताता है। वह कहता है कि आपके नाम से मुंबई से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में कोरियर बरामद हुआ है जिसमें कुछ दवाएं और ड्रग्स है। महिला को यह कहा जाता है कि वह हमारी जांच में सहयोग करें। कॉल करने वाला यह कहता है कि वह अपने सीनियर अधिकारी को फोन लाइन पर ले रहा है। सामने वाला भी अपने आपको अधिकारी बताता है।
खाते की जानकारी मांगी निकाला पैसा
जानकारी के अनुसार महिला को फर्जी अधिकारियों ने डिजीटल गिरफ्तारी होने का डर दिखाया। इसके बाद उसे वाीडियो कॉल कर किसी को जानकारी नहीं देने की बात कही। साथ ही उससे बैंक डिटेल ले लिए और आधार नंबर भी। महिला को यह कहा गया कि आरबीआई से आपके खातों की जांच कराई जाएगी और फोन पर आरबीआई के अधिकारी भी जुड़े हैं। महिला के सभी खातों से पैसा आरोपियों ने अपने खाते में यह कहकर डलवा दिए कि वह बाद में आरबीआई के एकाउंट से आपके खाते में आ जाएंगे। शाम को पता लगा कि महिला के खाते से १३.७३ लाख रुपए निकल गए। इसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी।