सिवनी: फ्रीज कर ले जा रहे थे 15 टन बीफ, तीन आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियों ने बीफ के चारों ओर बर्फ की सिल्लियां भरी थी ताकि मांस की स्मैल में भी न आए और वह खराब भी न हो।
  • आरोपियों से पूछताछ कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-05 11:00 GMT

डिजिटल डेस्क,सिवनी। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह 15 टन बीफ से भरा ट्रक जब्त किया है। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले में इस तरह की संभवत: यह पहली कार्रवाई है। पकड़े आरोपियों ने बताया की मांस को वे बिहार के ताजपुर से हैदराबाद ले जा रहे थे। पुलिस ने मांस को जेसीबी की मदद से गड्ढे में दफना दिया।

ये है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी थी कि ट्रक क्रमांक डब्लूबी 23 एफ 6909 में मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने छिंदवाड़ा ब्रिज के ऊपर ट्रक को रोका तो मांस भरा मिला। मांस की जांच की गई तो वह बीफ पाया गया।

आरोपियों ने बीफ के चारों ओर बर्फ की सिल्लियां भरी थी ताकि मांस की स्मैल में भी न आए और वह खराब भी न हो।

सभी आरोपी बिहार के

बिहार के समस्तीपुर जिले के बैनीपूसा निवासी मोहम्मद बब्लू उर्फ मुंजर पिता मोहम्मद ऊसैन(38), मोहम्मद सुभान पिता मोहम्मद इसरार(22)और मोहम्मद जलाल पिता मोहम्मद इसरार(22) शामिल हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है।

प्रारंभिक जांच में उन्होंने बताया कि हैदाराबाद पहुंचने पर उन्हें यह बताया जाता कि माल सप्लाई किसको और किस पते पर करना है। फिलहाल पुलिस ने धारा4/5,5/9 मप्र गौवंश प्रतिषेध अधिनियम,11(1)(आई),मप्र पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है

ट्रक में करीब 15 टन बीफ मिला है। तीनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की विवेचना की जा रही है। पूरी जांच के बाद ही स्थिति और स्पष्ट होगी।

सुनील मेहता, एसपी, सिवनी

Tags:    

Similar News