सिवनी: जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 131 आवेदन
- बेटी का स्कूल में दाखिला करा दो मैम
- कलेक्टर संस्कृति जैन ने लोगों की शिकायतें सुनी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
- राशन कार्ड बनाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत की।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी शिकायत की। कलेक्टर संस्कृति जैन ने लोगों की शिकायतें सुनी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
किसी ने कब्जा हटाने तो किसी ने राशन कार्ड बनाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत की। जनसुनवाई में ग्राम रिड्डी निवासी धरमदास ने पीएम किसान सम्मान निधि राशि दिलाने,ग्राम लखनवाड़ा निवासी मस्तराम सतनामी ने आवासीय जगह पर मकान बनाने की स्वीकृति ,डूंडायेर कुरई निवासी नितिन कुमार मर्सकोले ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, अंबेडकर वार्ड निवासी रामकिशोर द्वारा वैध कालोनी को अवैध बताकर बिजली विभाग की राशि वसूल करने की शिकायत ,ग्राम धनोली निवासी रमेश बोमचेर ने पुत्री का महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में एडमिशन कराने,भगतसिंह वार्ड निवासी मीना सदाफल ने शासकीय भूमि व नाले पर अवैध निर्माण को शीघ्र हटाने ,महावीर वार्ड समनापुर लखनादौन निवासी रेखा साहू ने पुत्री के लिए पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता एवं उचित शिक्षण संस्था पर प्रवेश दिलाने की मांग की।
जनसुनवाई में 131आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ पवार नवजीवन विजय,अपर कलेक्टर सीएल चनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खंडायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।