सतना: उरदान गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

  • मृत्यु की वजह स्पष्ट नहीं होने से बिसरा समेत मानव अंग सुरक्षित किए गए हैं
  • परिजन निजी वाहन से महिला को नागौद अस्पताल लाए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 12:44 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। नागौद थाना क्षेत्र के उरदान गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि विमला पांडेय 53 वर्ष, मंगलवार दोपहर को लगभग साढ़े 12 बजे घर की पहली मंजिल पर स्थित रसोई में खाना बना रही थी, जबकि उनके पति रामप्रकाश पांडेय भूतल पर संचालित गिट्टी-बालू की दुकान में बैठे थे।

इसी दौरान बर्तन गिरने की आवाज सुनकर रामप्रकाश दौड़ते हुए रसोई में पहुंचे तो पत्नी को फर्स पर बेहोशी की हालत में गिरे देखकर सकते में आ गए। वहीं पर कूकर भी पड़ा था, जिसका गर्म पानी हाथ और पीठ में गिरने से महिला झुलस गई थी।

तब पति ने गांव के ही एक डॉक्टर को बुलवाकर जांच कराई, जिसने विमला पांडेय को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन निजी वाहन से महिला को नागौद अस्पताल लाए, जहां मर्ग-पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

मृत्यु की वजह स्पष्ट नहीं होने से बिसरा समेत मानव अंग सुरक्षित किए गए हैं, जिनका परीक्षण फॉरेंसिक लैब में कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News