सतना: अवैध पिस्टल के साथ पकड़े गए 2 बदमाश

  • अवैध पिस्टल के साथ पकड़े गए 2 बदमाश
  • अहरी में छिपकर बना रहे थे वारदात की योजना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-25 04:41 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। अवैध असलहा लेकर वारदात की योजना बना रहे 2 शातिर बदमाशों को सिंहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि आदतन बदमाश राहुल उर्फ भागवेन्द्र सिंह पुत्र बृजमोहन सिंह 32 वर्ष, निवासी टीकर, अपने एक साथी हिमांशु उर्फ सज्जू पुत्र धीरेन्द्र सिंह 19 वर्ष, निवासी अकौना-बरेठिया, थाना नागौद, के साथ महतैन के पास बनी अहरी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था, जिसकी खबर मुखबिर से मिलने पर फौरन एक टीम के साथ दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया गया। आरोपी राहुल के कब्जे से देशी पिस्टल जब्त की गई, जिसकी मैग्जीन में दो जिंदा कारतूस पाए गए, तो वहीं हिमांशु से लोहे का बका बरामद कर आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 और 25बी के साथ एडी एक्ट की धारा 11/13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें उपजेल नागौद भेज दिया गया।

यह भी पढ़े -घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग

आदतन बदमाश दे गया था पिस्टल ---

पूछताछ में आरोपी राहुल सिंह ने खुलासा किया कि पिस्टल और कारतूस लेकर 22 फरवरी की रात को आदतन बदमाश राजन सिंह निवासी करही, थाना सिविल लाइन, उसकी अहरी आया था। वह रात में असलहा छोडक़र लौट गया। इस बयान पर पुलिस ने आरोपी राजन का नाम भी अपराध में शामिल करते हुए खोजबीन प्रारंभ कर दी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल के साथ एएसआई सरोज रावत, दीपक वर्मा, देवेन्द्र मिश्रा, अमृतलाल वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, अमितेश जायसवाल, रजनीश सिंह और सैनिक वीरेन्द्र त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े -जालसाजी के आरोप में व्यवसायी को उठा ले गई हरियाणा पुलिस, हिसार के साइबर थाने में दर्ज है अपराध

Tags:    

Similar News