परभणी: विकसित भारत संकल्प यात्रा में लापरवाही, सेलू तहसील के पांच कर्मचारी निलंबित
- कार्य में शिथिलता बरतने पर मुख्य कार्यकारी की कार्रवाई
- सेलू तहसील के पांच कर्मचारी निलंबित
डिजिटल डेस्क, परभणी. सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने की प्रक्रिया जिले भर में चल रही है। इस अभियान में ढिलाई बरतने पर सेलू तहसील के पांच कर्मचारियों को जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मून ने निलंबित कर दिया है।
योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में कठिनाई
केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा चित्ररथ सेलू तहसील के गांव ग्राम पंचायत में पहुंची। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मगर वे कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने में तकनीकी कठिनाई हुई। इसके चलते ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर संबंधित आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय सेलू, स्वास्थ्य सेवक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वालूर, तहसील सेलू, शाखा अभियंता पंचायत समिति सेलू, ग्राम सेवक ग्रापं कार्यालय, गव्हा, तहसील सेलू और प्रधानाध्यापक जिप प्राथमिक विद्यालय गव्हा तहसील सेलू जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मून ने 29 दिसंबर को आदेश के तहत महाराष्ट्र जिला परिषद जिला सेवा (अनुशासन और अपील) 1964 के नियम 3 के अनुसार ऐसे पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
^जिलाधिकारी कार्यालय के पत्र दिनांक 22 अगस्त, 2023 और पंचायत प्रभाग, जिला परिषद के पत्र दिनांक 12 दिसंबर, 2023 ने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को परभणी जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है। लेकिन, संबंधित कर्मचारियों के कार्य में शिथिलता बरतने के कारण कार्रवाई हुई है।