परभणी: डिपो में खड़ी बस को कर दिया आग के हवाले, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
- पूर्णा तहसील में देउलगांव (दुधाटे) की घटना
- सरकारी बस में आगजनी
- तड़के 4 बजे अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया
डिजिटल डेस्क, गंगाखेड़, परभणी। परभणी डिपो की बस संख्या एमएच 20, बीएल 0450 जो पूर्णा तहसील के देउलगांव (दुधाटे) में रुकी थी। उसे तड़के 4 बजे अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। आगजनी करने वाले यह कौन लोग थे, इसका खुलासा नहीं हो सका है। जिला पुलिस अधीक्षक उपविभागीय पुलिस अधिकारी और पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार वाघमारे के मार्गदर्शन में आगे की जांच सपुनि सिद्धार्थ इंगले कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना के कारण एसटी को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए परभणी और गंगाखेड़ डिपो से कई बसें रद्द कर दी गई है, जिसके कारण कई यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। चालक हरिभाऊ वेंकटराव खजे ने गंगाखेड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें एसटी को पंद्रह लाख रुपए की क्षति होने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद सुराग मिलते ही आरोपियों तक पहुंचा जा सकेगा।