दंगल का आयोजन: नाग पंचमी के अवसर पर दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाए दाव पेंच

  • नाग पंचमी के अवसर पर दंगल का आयोजन
  • पहलवानों ने दिखाए दाव पेंच

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-10 07:54 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नाग पंचमी के अवसर पर छत्रसाल व्यायाम शाला रानीगंज अखाड़ा पन्ना में दंगल का आयोजन हुआ। ढोल नगाड़ों की थाप पर पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए। लगभग आधा सैकड़ा बच्चों और युवा पहलवानों ने कुश्ती लड़ी जिसमें विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा एवं हिस्टोरिकल राईटर व पूर्व थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह परमार को कुश्ती प्रशिक्षक हरिराम यादव सहित अन्य पहलवानों के द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संजय सिंह राजपूत, सुरेश यादव, पुरुषोत्तम यादव, हफीज खान, राजेश प्रजापति, शिवकुमार उर्फ पप्पू यादव, राजेंद्र लोधी, राजेश कुमार लोधी, शेख अंजाम, लोकेश कुशवाहा, रमन खटीक सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

यह भी पढ़े -कमिश्नर ने पन्ना तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, ग्राम दहलान चौकी में रोपा पौधा

इस अवसर पर हरि पहलवान ने बताया कि युवाओं का कुश्ती से मोह भंग हो रहा है युवा वर्ग धूम्रपान और नशे की चपेट में आ रहा है जो चिंता का विषय है। हिस्टोरिकल राइटर सूर्यभान सिंह परमार ने बताया कि महाराजा छत्रसाल के समय पन्ना नगर में सैकड़ा भर से अधिक अखाड़े संचालित थे जहां कुश्ती के साथ-साथ युद्ध कला का भी प्रशिक्षण दिया जाता था। इसी वजह से महाराजा छत्रसाल की सेना में कभी सैनिकों की कमी नहीं पड़ती थी और उनके सैनिक बहादुर ताकतवर और जांबाज होते थे जिससे उनके सामने कोई भी योद्धा नहीं टिकते थे। धीरे-धीरे अखाड़े कम होते गए और अब चंद अखाड़े बचे हैं। गांव और छोटे नगरों की यह प्रथा महानगरों में पहुंच चुकी है इस पारंपरिक खेल को बचाने विशेष प्रयास की आवश्यकता है।  

यह भी पढ़े -पन्ना जिले के धरमपुर थाना के ग्राम लहियापुरवा में जेठ-जेठानी पर मारपीट करने का आरोप

Tags:    

Similar News