Panna News: अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन गरीबों के जले घर

  • ककरहटी समीप स्थित ग्राम पंचायत देवरी
  • अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन गरीबों के जले घर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 10:19 GMT

Panna News: ककरहटी समीप स्थित ग्राम पंचायत देवरी रनवाहा के ग्राम मजरा भगेपुर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से गांव के तीन लोगों के मकान तथा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो जाने की घटना सामने आई है। आगजनी की घटना १५ नवम्बर को रात्रि लगभग १२ बजे घटित हुई। जानकारी के अनुसार गांव में निवासरत नंदीलाल पिता खुलिया चौधरी, हीरा पिता राजेश चौधरी के कच्चे मकान जो आपस में एक दूसरे जुडे हुए है अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आ गए है। जिससे निवासरत गरीबों के परिवारों में हडकंप की स्थित मच गई। घर में लगी आग को स्थानीय लोगों की मदद से बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु तब तक गरीबों का बडा नुकसान हो चुका था। आग लगने से घरों केे दो पोर्सन के छप्पर पूरी तरह से जल गए तथा गृहस्थी का सामान जो जलकर खाक हो गया। सूचना पर राजस्व विभाग की ओर से हल्का पटवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना में हुए नुकसान का पंचनामा तैयार किया गया है।

यह भी पढ़े -कुएं में गिरने से 3 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, एसडीईआरएफ ने निकाला शव, मां के साथ मौसी के घर आया था बालक

जिसकी जानकारी के अनुसार तीनों मकानों जिनकी लम्बाई ५० फुट चौडाई ४० फुट थी में लगा छानी छप्पर जलकर राख हो गया है। छानी छप्पर और बांस, म्यारी बल्ली आदि के पूरी तरह से जल जाने से लगभग २ लाख रूपए का नुकसान हुआ। गल्ला अनाज दो साइकिलें गैस सिलेन्डर, दो पलंग, बिछाने एवं ओढऩे के कपडे तथा रोजमर्रा की गृहस्थी का सामान भी जलकर नष्ट हो गया है। आगजनी से प्रभावित आनंदीलाल व रामसहाय को करीब डेढ़-डेढ़ लाख का व राजेश चौधरी को करीब ८० हजार रूपए का नुकसान हुआ है। बताया गया कि तीनों गरीबों के मकान जल जाने से उनके पास न तो रहने के लिए मकान बचा है और न ही खाने के लिए अनाज है ओढने बिछाने के पहनने कपडे भी जल गए है। इन हालातों का सामना कर रहे तीनों गरीब के परिवार के लोगों को शासन-प्रशासन से त्वरित रूप से मदद की जरूरत है।

यह भी पढ़े -कुएं में गिरने से 3 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, एसडीईआरएफ ने निकाला शव, मां के साथ मौसी के घर आया था बालक

Tags:    

Similar News