Panna News: श्यामगिरि पहुंचे कलेक्टर, मुर्गीपालन गतिविधि से जुडी महिलाओं से किया संवाद

  • श्यामगिरि पहुंचे कलेक्टर
  • मुर्गीपालन गतिविधि से जुडी महिलाओं से किया संवाद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 08:21 GMT

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने शनिवार को पवई क्षेत्र अंतर्गत श्यामगिरि एवं कल्दा पहुंचकर आजीविका की नवीन गतिविधियों से जुडी आदिवासी वर्ग की महिलाओं से संवाद किया और सामूहिक रूप से मुर्गीपालन के जरिए आर्थिक रूप से सशक्त बनने तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि परंपरागत जीविकोपार्जन के स्थान पर महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से संगठित होकर बेहतर रूप से प्रतिमाह निश्चित आय प्राप्त करना और परिवार व समाज को आगे बढाने का प्रयास निश्चित ही सराहनीय है।

यह भी पढ़े -बस्ती की गली में बीचोंबीच लटक रही बिजली की केबिलें, कभी भी टूटकर हो रहा हादसा, ध्यान देने की जरूरत

जिला कलेक्टर ने शासन की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव के बारे में जानकारी भी ली तथा श्यामगिरी मुर्गीपालन कंपनी की वार्षिक बैठक में भी शामिल होकर महिलाओं का सम्मान किया। मुर्गीपालन के टीन शेड का अवलोकन कर अन्य व्यवस्थाएं भी देखी तथा उत्पादों के स्थानीय एवं बाहर के बाजार में विक्रय व सामग्री आपूर्ति व्यवस्था के बारे में पूछा। अन्य ग्रामवासियों की समस्याएं सुनकर निराकरण किया। स्थानीयजनों से ग्राम में स्थित स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र व ग्राम पंचायत कार्यालय की सेवाओं और खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित एसडीएम श्रुति अग्रवाल, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से खेत में लहलहा रही थी गांजे की पचास लाख कीमत की फसल, पुलिस ने कार्यवाही कर गांजे के २५०५ हरे पेड़ किए जप्त

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर दिए निर्देश

कलेक्टर ने पवई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आवश्यक प्रयास तथा आयुष्मान कार्ड बनाने, टीकाकरण सत्र के बेहतर आयोजन, एएनसी चेकअप एवं जांच, जननी सुरक्षा राशि के वितरण इत्यादि के निर्देश दिए। इस दौरान आशा एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आमजनों के सतत संपर्क में रहकर योजनाओं से लाभांवित करने के लिए कहा। समय-समय पर शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच और दवाओं के नि:शुल्क वितरण के निर्देश देते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से खेत में लहलहा रही थी गांजे की पचास लाख कीमत की फसल, पुलिस ने कार्यवाही कर गांजे के २५०५ हरे पेड़ किए जप्त

Tags:    

Similar News