Panna News: कुएं में गिरने से 3 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, एसडीईआरएफ ने निकाला शव, मां के साथ मौसी के घर आया था बालक
- कुएं में गिरने से 3 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत
- एसडीईआरएफ ने निकाला शव
- मां के साथ मौसी के घर आया था बालक
Panna News: थाना अजयगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतूपुर के मजरा गटना में ०3 वर्षीय बालक की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। कुआं पानी से लबालब भरा होने से गहराई पर जाकर बालक को तलाश करना मुश्किल हो रहा है ऐसे में ग्रामीण कांटा डालकर बालक को तलाश कर रहे थे। सूचना मिलते ही अजयगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और होमगार्ड एसडीईआरएफ कंट्रोल रूम पर सूचना दी। लगभग ०2 घंटे में एसडीईआरएफ टीम पहुंच गई। टीम द्वारा रेस्क्यू कर बालक के शव को कुएं से निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार से लिए शव परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
घटना के संबंध में बताया गया है आदर्श पटेल पिता अखिलेश पटेल उम्र लगभग ०3 वर्ष निवासी महुरछा जिला बांदा उत्तर प्रदेश अपनी मां के साथ मौसी के घर ग्राम गटना आया हुआ था जहां 16 नवंबर 2024 को सुबह लगभग 10 बजे गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलते हुए कुआं के पास पहुंच गया जहां पास में ही बंदर उछल कंूद कर रहे थे कुछ बच्चे बंदरों को पत्थर मारते हुए खदेडने लगे। लौटकर देखा तो आदर्श कुएं के पास नहीं दिखा जिसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गई काफी तलाश करने के बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिवार के लोग कुआं में बच्चे के गिरने की आशंका से तलाश करने लगे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की सूचना पर एसडीईआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर शव को कुएं से बाहर निकाला। इस घटना से मृतक बालक के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।