Panna News: लोकपथ एप में गढ्ढे की शिकायत के बाद मिट्टी डालकर बंद कर दिया काम

  • रैपुरा के अवंतीबाई चौक पर लोक निर्माण
  • लोकपथ एप में गढ्ढे की शिकायत के बाद मिट्टी डालकर बंद कर दिया काम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 05:52 GMT

Panna News: रैपुरा के अवंतीबाई चौक पर लोक निर्माण विभाग की एप्लीकेशन लोकपथ पर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता सामने आए हैं। रैपुरा निवासी महेंद्र लोधी ने बताया कि उन्हें सरकार की इस पहल के बारे में पता चला था जिसमें लोकपथ ऐप के जरिए सडक़ों के गड्ढों के निदान की सुविधा बताई गई थी। अवंतीबाई चौक पर वर्षों से खस्ता हालत को देखकर उन्होंने बड़े-बड़े गड्ढों की फोटो लेकर एप्लिकेशन पर अपलोड कर शिकायत की। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर ने मौके पर पहुंचकर कुछ गड्ढों में मिट्टी डलवा दी। बाकी बड़े गड्ढे जस के तस बने हुए हैं यह तो सिर्फ खानापूर्ति हुई। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत बंद होने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए पुन: दूसरी शिकायत लोकपथ एप्लीकेशन पर दर्ज कराई हैं।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से खेत में लहलहा रही थी गांजे की पचास लाख कीमत की फसल, पुलिस ने कार्यवाही कर गांजे के २५०५ हरे पेड़ किए जप्त

Tags:    

Similar News