पन्ना: स्वास्थ्य संस्थाओं में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

  • ११ जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया
  • स्वास्थ्य संस्थाओं में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-13 10:14 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में ११ जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय एवं जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के. गुप्ता द्वारा सारथी रथ प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। ११ जुलाई से ११ अगस्त २०२४ तक जनसंख्या स्थिरता माह के रूप में मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़े -जबलपुर संभाग स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता में पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना का उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस दौरान विशेष अभियान के रूप में परिवार नियोजन के महत्व एवं बढती जनसंख्या के दुष्परिणामों को विभिन्न माध्यमों से जन समुदाय तक पहुंचाने के लिए पुरूष सहभागिता सास-बहू सम्मेलन का आयोजन ग्राम स्तर पर किया जायेगा। जिसके तहज बास्केट ऑफ च्वाइस के परामर्श उपरांत महिला, पुरूष नसबंदी, अस्थारई साधन पीपीआईयूसीडी एवं आईयूसीडी की सेवाएं प्रदान की जाएगी। ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ताओ के द्वारा नवदंपत्ति को नई पहल किट वितरित कर परिवार नियोजन का महत्वत, बच्चों में अंतर, परिवार नियोजन से मातृ स्वास्थ्य पर प्रभाव विषयों पर चर्चा की जाएगी एवं परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

यह भी पढ़े -जनसुनवाई में अनुपस्थित पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

Tags:    

Similar News