पन्ना: बंधुआ मजदूरी से इंकार करने पर दबंगों ने मां-बेटी को दौडा-दौडाकर पीटा, थाना में मामला दर्ज, आरोपी दे रहे धमकी
- बंधुआ मजदूरी से इंकार करने पर दबंगों ने मां-बेटी को दौडा-दौडाकर पीटा,
- थाना में मामला दर्ज, आरोपी दे रहे धमकी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम सिमरी में बंधुआ मजदूरी करने से इंकार करने पर अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी को दबंगों के द्वारा दौडा-दौडाकर लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है। पीडितों की शिकायत पर पवई थाना में आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के द्वारा शिकायत वापिस लेने हेतु धमकी दिए जाने पर फरियादिया शिकंती बाई पति स्वर्गीय हक्का चौधरी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सिमरी ने अपनी बेटी उमा चौधरी उम्र 35 वर्ष और पुत्र रामऔतार चौधरी उम्र 20 वर्ष के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना पहुंचकर शिकायती आवेदन सौंपकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिकंतीबाई ने बताया कि मेरा लडका रामऔतार 2 माह पहले गाँव के देवेन्द्र तिवारी के यहाँ मजदूरी करता था घटना दिनांक को सुबह 9 बजे देवेन्द्र तिवारी मेरे घर आकर बोला कि तुम्हारा लडका मजदूरी करने क्यों नहीं आ रहा तो मैनें कहा कि उसे अपनी बहिन को छोडने जाना है।
जिससे देवेन्द्र नाराज हो गया और बोला कि तेरा लडका काम पर नहीं आया तो जहां मिलेगा वहीं मारेंगे कहते हुए वह चला गया। डर के कारण मैंने अपनी बेटी उमा के साथ देवेन्द्र तिवारी के खेत पहुंच कर कहा कि आप मेरे लडके को मत मारना कहो तो आपके पैसे लौटा देंगे। जिससे देवेन्द्र मुझे और मेरी लडकी को अश्लील एवं जाति सूचक गालियां देने लगा। गाली देने से मना करने पर लाठी से पीटने लगा। बेटी ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा तभी वहां नरेन्द्र सिंह निवासी बूढा आ गया और हमें जाति सूचक व अश्लील गालिया देते हुए देवेन्द्र से बोला कि और मारो ये बहुत बढ गई हैं। पवई थाना में शिकायत करने पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 एवं एससी एसटी एक्ट का अपराध कायम किया गया है। दबंगों के द्वारा शिकायत वापसी के लिए धमकी दी जा रही है जिससे पीडित परिवार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन सौंपकर न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।