पन्ना: कृषि महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबधित बेविनार का हुआ आयोजन

  • कृषि महाविद्यालय पन्ना में २७ मई को सस्य विज्ञान में जे.आर. की तैयारी हेतु
  • कृषि महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबधित बेविनार का हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 09:35 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कृषि महाविद्यालय पन्ना में २७ मई को सस्य विज्ञान में जे.आर. की तैयारी हेतुएक दिवसीय बेविनार का आयोजन किया गया। इस बेविनार के मुख्य अतिथि डॉ. किर्तीरंजन बराल रहे। राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी हैदराबाद में सीनियर टेक्नीकल आफिसर पद पर पदस्थ रहे हैं। डॉ. बराल ने विद्यार्थियों को जेआरएफ जूनियर रिसर्च फैलोशिप के माध्यम से एमएससी में प्रवेश हेतु मार्गदर्शन दिया। उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से परिचित करवाया एवं पुराने प्रश्न पत्रों पर भी चर्चा की। पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकों के बारे में भी बताया गया। डॉ. बराल ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। सस्य विज्ञान प्रवेश परीक्षा में मृदा विज्ञान एवं सांख्यकी विषय से संबंधित प्रश्नों पर भी चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ एवं इसका सफल संचालन अतिथि विद्वान डॉ. दीप्ती तिवारी ने किया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने में महाविद्यालय के समस्त अतिथि विद्वानों ने अपना योगदान दिया। 

यह भी पढ़े -पानी के टैंक में गिरने से ढाई साल के बच्ची की मौत, टैंक खुला होने से हुआ हादसा

Tags:    

Similar News