पन्ना: निर्माणाधीन पानी की टंकी से नहीं हो रही पानी की सप्लाई, सलेहा में पेयजल संकट की समस्या बरकरार

  • निर्माणाधीन पानी की टंकी से नहीं हो रही पानी की सप्लाई
  • सलेहा में पेयजल संकट की समस्या बरकरार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 04:34 GMT

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पेयजल के लिए ग्राम पंचायतों में नलजल योजना के तहत नवनिर्मित टंकी का निर्माण कराया गया है। जिससे समस्त ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध हो सके लेकिन पीएचई विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मनमानी के चलते सलेहा में पेयजल टंकी का निर्माण कार्य अनियमितताओं के चलते हुआ है। जिससे में ग्राम में पेयजल संकट पूर्व की तरह बना है। पन्ना जिले की विकसित ग्राम पंचायत में विगत 45 वर्ष पहले आबादी के अनुसार भूमि स्तर पर टंकी का निर्माण कराया गया था उस समय सलेहा की आबादी दो से ढाई हजार थी। उसके बाद से आज सलेहा की आबादी आठ से दस हजार है इसके बाद भी सलेहावासियों को नवनिर्मित वन विभाग परिसर की टंकी से आज भी पानी की सप्लाई की व्यवस्था ग्राम सुचारू रूप से नहीं है। स्थानीय जनता द्वारा पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की गई थी कि सलेहा में पेयजल समस्या के निदान के लिए नवीन टंकी का निर्माण होना चाहिए जिसको लेकर लंबे समय बाद विगत 2 वर्ष पहले सलेहा में दो टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत सिरी में सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार के आरोप

उस दौरान से निर्माण कार्य तो पूरा हो गया लेकिन सलेहावासियों को आज भी प्रतिदिन टंकी से पेयजल की सप्लाई नहीं की गई। एक तरफ जहां ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से लाखों रुपए की टंकी का कार्य कराया गया वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते संचालन नहीं किया जा रहा। जिसके चलते सलेहा में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होती है। विगत एक साल पहले ठेकेदार द्वारा नगर में पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी सडक़ की खुदाई की गई कि यहां पर पाइप लाइन डालकर ग्रामवासियों को सप्लाई मुहैया कराई जाएगी लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते जितनी रूचि सडक़ खोदने में दिखाई गई उतनी रूचि एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं दिखाई गई। जिसके चलते सलेहा नगर की सडक़ें खुदी हुई पड़ी हुई है।

यह भी पढ़े -ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी पसंद की तारीख और उपार्जन केन्द्र में बेच सकते हैं उपज

जिससे आए दिन पैदल, सइिकल एवं मोटरसाइकिल वाले गिरकर घायल हो रहे हैं। इस ओर न ठेकेदार द्वारा सडक़ का निर्माण कार्य सही ढंग से पूर्ण किया गया और न ही आज तक लोगों को टंकी से पानी की सप्लाई प्रारंभ की गई। जिसकी सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया लेकिन आज भी सलेहा में कार्य अपूर्ण पड़ा हुआ है। ग्रामवासियों द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई है कि अगर अतिशीघ्र टंकी का निर्माण कार्य एवं पानी की सप्लाई नहीं की गई तो ग्रामवासी प्रशासन एवं ठेकेदार के विरूद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। साथ ही सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्थानीय स्तर से पंचायत या अन्य एजेंसी को हस्तांतरित करें जिससे पेयजल आपूर्ति सही ढंग से हो सके।

यह भी पढ़े -रिश्वत मांगने वाले आरक्षक व प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित

Tags:    

Similar News