मतदाता कर रहे हैं मॉकपोल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत नवीन एम-3 मॉडल की ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों के बारे में जागरूक करने के लिए विगत 10 जुलाई से अवेयरनेस कैंपेन शुरू किया गया है। विधानसभावार स्थापित ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों पर आम नागरिक उपस्थित होकर मॉकपोल कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को ईव्हीएम की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के साथ ही मतदान का महत्व भी बताया जा रहा है। प्रदर्शन केन्द्रों पर पहुंचे मतदाताओं के प्रश्नों व शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र पन्ना के लिए कलेक्ट्रेट भवन स्थित एसडीएम कार्यालय में तथा गुनौर एवं पवई विधानसभा क्षेत्र के लिए भी संबंधित एसडीएम कार्यालय में ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र बनाया गया है। आम नागरिक प्रत्येक कार्य दिवस में यहां पहुंचकर मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।