पन्ना: पवई नगर में आयोजित हुई विनयांजलि सभा, विराग सागर जी महाराज को श्रद्धा सुमन किए अर्पित

  • पवई नगर में आयोजित हुई विनयांजलि सभा
  • विराग सागर जी महाराज को श्रद्धा सुमन किए अर्पित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-13 10:19 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। राष्ट्र संत गंणाचार्य बुंदेलखंड के प्रथम जैनाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज 04 जुलाई को शास्त्रों के अनुसार विधि विधान से हो समता पूर्वक समाधि चुकी है। जिसको लेकर जैन समाज पवई एवं नगरवासियों के द्वारा शुक्रवार को जैन मंदिर प्रांगण झंडा बाजार पवई में विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पवई विधायक प्रहलाद लोधी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे पुष्पराज सिंह कार्यक्रम में शामिल हुई। सर्वप्रथम विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा महाराज श्री के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित की। इसके बाद विधायक प्रहलाद लोधी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने महाराज श्री को श्रद्धा सुमन और अपनी विनयांजलि देते हुए उनके बताए हुए सत मार्ग पर चलने एवं समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए उनको याद किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, कान्हु राजा सहित जनप्रतिनिधि, नगरवासी एवं जैन समाज के लोगों सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -स्वास्थ्य संस्थाओं में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

Tags:    

Similar News