पन्ना: ग्राम वन समिति खतवार के द्वारा पवई के कन्या विद्यालय को दी गई वाटर कूलर की सौगात

  • ग्राम वन समिति खतवार वन परिक्षेत्र पवई एवं दक्षिण वन मंडल पन्ना
  • ग्राम वन समिति खतवार के द्वारा पवई के कन्या विद्यालय को दी गई वाटर कूलर की सौगात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-10 10:14 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। ग्राम वन समिति खतवार वन परिक्षेत्र पवई एवं दक्षिण वन मंडल पन्ना के द्वारा शनिवार को पवई नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ब्लू स्टार कम्पनी के वाटर कूलर की सौगात दी गई। जिसकी क्षमता 80 लीटर है वाटर कूलर को इंजीनियर अशोक विश्वकर्मा द्वारा इंस्टॉल किया गया जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल के द्वारा संस्था के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों के समक्ष को वॉटर कूलर को चालू करके विद्यालय को समर्पित किया गया। जिससे गर्मियों के मौसम में शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को ठंडा पेयजल प्राप्त हो सके। विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों के द्वारा वन विभाग मध्य प्रदेश शासन को इस वाटर कूलर के लिए सह्रदय आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र पटेल, मधु गुलाब सोनी, जमुना खटीक, चंद्रभूषण गौतम, अजीत बढौलिया, सन्दीप खरे, मुकुंदी चौरसिया सहित भाजपा कार्यकर्ता एविद्यालय परिवार एवं छात्राएं मौजूद रहीं। 

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत में राजीनामा से निराकृत हुए पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के पांच प्रकरण

Tags:    

Similar News