मुक्तिधाम घाट सीमांकन: बाल्मीक समाज व हिन्दू जागरण ने मुक्तिधाम घाट के सीमांकन हेतु सौंपा ज्ञापन

  • हिन्दू जागरण के कार्यकर्ताओं व बाल्मीक समाज द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
  • बाल्मीक समाज व हिन्दू जागरण ने मुक्तिधाम घाट के सीमांकन हेतु सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-02 08:06 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। हिन्दू जागरण के कार्यकर्ताओं व बाल्मीक समाज द्वारा कलेक्टर पन्ना के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से वार्ड क्रमांक २६ में श्मशान भूमि आरक्षित करने व सीमांकन कराने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन को एडीएम द्वारा लिया गया जिसमें कहा गया कि हमारा समाज विगत 200 वर्षों से यहां अंतिम संस्कार करता आ रहा है। बगल में मुस्लिम समाज का भी कब्रिस्तान है जिसके कारण कभी-कभी अप्रिय स्थित निर्मित हो जाती है इसलिए इस जमीन का सीमांकन कर स्थिति स्पष्ट की जाए जिससे बाल्मीकि समाज को भविष्य में कभी विवाद में न पडना पडे। इस दौरान काफी संख्या में बाल्मीक समाज के लोग उपस्थित रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में हिन्दू जागरण के प्रांत सह संयोजक योगेन्द्र भदौरिया भी उपस्थित रहे। वहीं बाल्मीक समाज की ओर से जगदीश बाल्मीक, प्रदीप बाल्मीक, राजा सारवान, जगदीश मट्टू, पवन झांझोट, विकास बाल्मीक, शुभम बाल्मीक, अमन मट्टू, पिंटू बाल्मीक शामिल रहे। 

यह भी पढ़े -ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरकर बूचडखाने ले जाये जा रहे ६२ नग बैल-बछड़े बरामद, मुटवा के जंगल पहुंचकर पुलिस ने की कार्यवाही

Tags:    

Similar News