बारिश में बहे नए चैक डेम: बारिश में बह गए निर्माणाधीन दो नए चैक डेम, ग्रामीणों ने लगाए घटिया निर्माण के आरोप

  • बारिश में बह गए निर्माणाधीन दो नए चैक डेम
  • ग्रामीणों ने लगाए घटिया निर्माण के आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 05:35 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। ग्राम पंचायत पिपरिया कला के अंतर्गत आने वाले ग्राम गंज में जनवरी से अप्रैल २०२४ में बनाये गए दो चैक डेम बारिश में बह गए। जिसमें एक तरफ की मिट्टी बह गई तो एक तरफ ऊपर से पत्थर एवं मिट्टी बह गई। दरअसल गंज में स्थित पटपरहाऊ नाला में पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए दो चेक डैम का निर्माण इसी वर्ष ग्राम पंचायत पिपरियाकला द्वारा कराया गया था लेकिन पानी के बहाव को कम करने के लिए बनाए गए चेक डैम खुद वहाव में क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया एवं निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने के आरोप पंचायत पर लगाये हैं।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री से पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने की भेंट, मां कंकाली का छायाचित्र किया भेंट

उन्होंने बताया कि चेक डैम के निर्माण में जो बोल्डर उपयोग किए गए हैं वह मात्र कुछ ही ट्रॉली हैं शेष जो पत्थर लगे हैं वह वहीं नाले के पास से निकाल कर लगा दिए गए हैं। मिट्टी ठीक से बहाव न होने और किनारों पर सही से बधाई न होने से किनारे मिट्टी बह गई। इस पर जब ग्राम पंचायत सचिव नितेश खरे से बात की तो उन्होंने बताया कि काम अभी चल रहा है। चेक डैम में स्टेप्स बनाने बाकी है जबकि ग्रामीणों ने जो फोटो शेयर किये हैं उनमें स्टेप बने हुए हैं।

यह भी पढ़े -बीरमपुरा में दो नवजात बच्चों की मौत पर एम्बूलेंस के पायलट को हटाया

इनका कहना है

चेक डैम लूज बोल्डर से बनते हैं। बारिश के बहाव की वजह से क्षति पहुंची है। जिसकी रिपेयरिंग पंचायत द्वारा कराई जाएगी।

रोहित मालवीय, सीईओ जनपद पंचायत शाहनगर

यह भी पढ़े -श्रीराम वनगमन तीर्थ क्षेत्र सिद्धनाथ पहुंच मार्ग की जांच हेतु सांसद ने दिए कलेक्टर को निर्देश

Tags:    

Similar News