पवई: संपन्न हुआ नि:शुल्क दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। चिरायु अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के द्वारा स्वर्गीय महेंद्र प्रताप लोधी की स्मृति में विधायक प्रहलाद लोधी के प्रयास से शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में दो दिवसीय दिनांक 23 और 24 सितंबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जो रविवार को संपन्न हुआ इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दो दिनों में लगभग 11 हजार लोगों का पंजीयन किया गया एवं उन्हें भोपाल से आए हुए विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श दिया गया। साथ ही 3250 मरीज जो गम्भीर बीमारी में पीडित थे उन्हें भोपाल भेजा गया। बता दें कि इस शिविर में लोगों का निशुल्क का इलाज किया गया साथ ही उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी ने सभी अधिकारी-कर्मचारी, पार्टी कार्यकत्र्ता एवं आम जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने चिरायु हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कहने पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया और लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श दिया गया।