आदिवासी बस्ती में उल्टी-दस्त का प्रकोप: गुनौर के मुडवारी ग्राम में उल्टी-दस्त से दो बच्चों व एक व्यक्ति की मौत

  • आदिवासी बस्ती में उल्टी-दस्त का प्रकोप
  • उल्टी-दस्त से दो बच्चों व एक व्यक्ति की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-16 08:36 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत सलेहा के ग्राम पंचायत मुडवारी की आदिवासी बस्ती में उल्टी-दस्त के प्रकोप की जानकारी सामने आई है। जिसमें तीन लोगों की एक सप्ताह के दौरान मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। रामनगर में रहने वाले साहब आदिवासी के पांच वर्षीय बच्चे सुरजीत को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई जिसके बाद उसके परिजन उपचार के लिए सलेहा स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। सलेहा स्वास्थ्य केन्द्र से बच्चे को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया किन्तु बच्चे के परिजन जिला अस्पताल बच्चे को नहीं लाए और वापिस गांव में ही बीमार बच्चे को लेकर लौट गए जहां पर ०९ सितम्बर को उल्टी-दस्त से पीडित बच्चे सुरजीत की मौत हो गई।

यह भी पढ़े -भगवान श्री गणेश जी को लगा ११ हजार ११ सौ ११ लड्डुओं का महाप्रसाद

इसके बाद सुरजीत की ही चचेरी बहिन घसिटिया पिता ददन आदिवासी उम्र ११ वर्ष उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी जिसे दिनांक ११ सितम्बर को इलाज के लिए परिजन सलेहा अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन सलेहा अस्तपाल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी और इसके बाद ३३ वर्षीय युवक छोटेलाल पिता भूदर आदिवासी उल्टी-दस्त से पीडित हुआ और दिनंाक १४ सितम्बर को उसके गांव में ही मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। जानकारी मिलने पर सीएमएचओ पन्ना डॉ. एस.के. त्रिपाठी द्वारा स्वास्थ्य अमले के साथ पहुंचकर कैम्प लगाया गया और सभी के जांच व उपचार की व्यवस्था करते हुए स्वास्थ्य अमले को सतत रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े -आंगनबाडी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Tags:    

Similar News