पन्ना: जनपद पन्ना में जन्म-मृत्यु पंजीकरण की नवीन प्रक्रिया के संबध में हुआ प्रशिक्षण

  • जन्म-मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधिनियम २०२३
  • जनपद पन्ना में जन्म-मृत्यु पंजीकरण की नवीन प्रक्रिया के संबध में हुआ प्रशिक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-28 07:43 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के सभाकक्ष में शनिवार २७ जुलाई को जन्म-मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधिनियम २०२३ एवं पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन की नवीन प्रणाली के बारे में अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में उपस्थित जनपद पंचायत के समस्त पंचायत सचिव को आन लाइन पंजीयन के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षकों द्वारा शंकाओं व प्रश्नों का समाधान भी किया गया। जनगणना कार्य निदेशालय मध्य प्रदेश से उपस्थित हुए उमेश चंद्र कुशवाहा सांख्यिकी अन्वेषक द्वारा पीपीटी के माध्यम से जन्म-मृत्यु पंजीकरण संशोधित अधिनियम २०२३ की धाराओ के विषय में बताया गया। इसके अलावा सीआरएस पोर्टल के माध्यम से जन्म-मृत्यु की घटनाओं के पंजीयन प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी ग्राम सचिवों को निर्देशित किया गया कि जन्म-मृत्यु के पंजीयन संबंधी समस्त कार्यवाही समयावधि में सम्पादित करें जनपद पंचायत पन्न के सीईओ आंंनद शुक्ला के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सम्पन्न हुए इस प्रशिक्षण में खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पन्ना घनश्याम शर्मा सहित जनपद के कर्मचारी स्टाफ द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। 

यह भी पढ़े -आर्यिका विरम्याश्री एवं विसंयोजनाश्री देेवेन्द्रनगर में करेगी चार्तुमास, वर्षा योग का स्थापना कार्यक्रम हुआ आयोजित

Tags:    

Similar News