पन्ना: जीपीडीपी निर्माण की तकनीकी पहलुओ पर प्रशिक्षण
- जीपीडीपी निर्माण की तकनीकी पहलुओ पर प्रशिक्षण
- जीपीडीपी पोर्टल की जानकारी महत्वपूर्ण: सीईओ संघ प्रिय
डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम पंचायत विकास योजना को समय सीमा में पूरा करना एवं गुणवत्ता पूर्ण योजना बने इसके लिये प्रशिक्षण किये जा रहे है। आज जिले के लगभग 150 तकनीकी सहयोग दल सदस्यो ने ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त किया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में समर्थन संस्था के समन्वय से समर्थन की कार्यक्रम निर्देशक श्रृद्वा कुमार, रिशी मिश्रा एवं पंचायत राज मंत्रालय दिल्ली से पंचायत विशेषज्ञ पंकज पाण्डेय ने ऑनलाईन जीपीडीपी के तकनीकी पक्ष को बहुत ही बारीकी से जानकारी प्रदान की पोर्टल पर काम कैसे करना है अलग-अलग पोर्टल के एक दूसरे सं अन्तर्गसंबध एवं जिले के प्लान अपलोड होने एवं निगरानी करने की जानकारी दी। गतिविधियो के चयन एवं विभागीय थीम के अनुसार सतत् विकास लक्ष्य की प्राप्ति कैसे होगी पूरी जानकारी प्रदान की।
पंकज ने कहा की आपको हर स्तर पर सहयोग के लिये हम तैयार है। श्रृद्वा कुमार ने कहा की हमें अपनी आवश्यकताओ और जरूरतो की मैपिग कर प्राथमिकता तैय करे एवं विभागो की योजना में उसको जोंडे। हमारा प्रयास हो की प्लान ठीक से बनाये लोगो की भागीदारी से बनाये तो समस्या नही होगी। सीईओ जिला पंचायत संघ प्रिय ने सभी स्तर के तकनीकी दलो को एक साथ होकर पन्ना के विकास का मास्टर प्लान तैयार करने एवं दूरदृष्टि अपनाकर कार्ययोजना तैयार की बात कही। जिला पंचायत एवं जनपद की पूरी टीम ग्राम पंचायत विकास योजना अभियान में साथ देगी। किसी को कही समस्या है तो आप जानकारी दे उसे दुरूस्त किया जा सकता है। प्लान को वेहतर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
सब मिलकर अच्छा प्लान तैयार के ताकि हमारा जिला गरीबी मुक्त एवं जल से परिपूर्ण हो एवं किसान खुशहाल हो सके। समग्र विकास की अवधारणा का पालन करते हुए जन अभियान से योजना निमार्ण के काम में जुठ जाये एवं ग्राम सभा में प्लान का अनुमोदन कर ई ग्राम स्वाराज पोर्टल पर अपलोड करे।परियोजना अधिकारी पीयूष मिश्रा ने कहा की योजना ठीक बनेगी तो विकसित पन्ना बनाने में समय नही लगेगा। हम समग्र विकास 9 थी के साथ 29 विषय की गतिविधियो आम नागरिको की आवश्यकता को पूरा करने वाला विजन प्लान बनाये हम पूरा सहयोग करेगे प्रशिक्षण सत्र के संचालन एवं समन्वय की जिम्मेदारी रिशी मिश्रा,ज्ञानेद्र तिवारी एवं अंकिता अकोडिया ने निभाया।
यह भी पढ़े -नकाबपोशों ने कट्टे की नोंक पर ट्रक का डीजल निकाला, चालक के रूपए छुडाए