पन्ना: छत्रशाल महाविद्यालय में माई भारत पोर्टल एवं डिजिटल लिटरेसी का हुआ प्रशिक्षण
- भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित
- छत्रशाल महाविद्यालय में माई भारत पोर्टल एवं डिजिटल लिटरेसी का हुआ प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित एवं छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के संरक्षण में तथा महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में माय भारत पोर्टल और डिजिटल लिटरेसी का प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में माई भारत पोर्टल एवं डिजिटल लिटरेसी के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुलाब धर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में युवाओं का पंजीयन, इवेंट क्रिएट करना, एक्सपीरियंस लर्निंग अपॉर्चुनिटी में पंजीकृत करना इत्यादि की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं युवाओं को दी गई। इस प्रशिक्षण में पन्ना जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना युक्त महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। प्र्रशिक्षण में छात्रसल शासकीय महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता परवंदा एवं छात्र देवेश मिश्रा, बबलू यादव, मुकेश कोरी, रीता कुशवाहा, सुमन साहू उपस्थित रहे।