पन्ना: ई-दक्ष केंद्र में न्यायालय के कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित

  • उच्च न्यायालय जबलपुर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर
  • ई-दक्ष केंद्र में न्यायालय के कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-19 04:53 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उच्च न्यायालय जबलपुर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर ई-दक्ष केन्द्र पन्ना में जिला न्यायालय में पदस्थ समस्त कर्मचारियों को ई-फाइलिंग के संबध में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य न्यायालय की प्रक्रिया में अधिवक्ताओं एवं वादियों द्वारा केस दायर करने हेतु मैनुयल के बजाय आनलाईन सिस्टम के उपयोग को बढावा देना है। वरिष्ठ प्रशिक्षक वैभव सोनी ने बताया कि १५ अप्रैल से 18 अप्रैल २०२४ तक संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभी जिले के चारों न्यायालयों के कुल 71 कर्मचारियों को ऑनलाइन केस दायर करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा भविष्य में जिले के अधिवक्ताओं को भी उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़े -किसानों को पिछले वर्ष विक्रय की गई धान का नहीं मिला मूल्य, कई किसानों के २१ लाख रूपए चार माह से बकाया

इसके अतिरिक्त पूर्व में भी केंद्र में जिले के विभिन्न विभागों के लगभग 600 अधिकारियों, कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया जाकर उक्त प्रक्रिया से अवगत कराया जा चुका है। ऑनलाइन केस दायर करने की प्रक्रिया के अमल में आने के पश्चात न्यायाधीशों को कानूनी और न्यायिक डेटाबेस तक आसान पहुंच मिलेगी जिससे त्वरित न्याय संभव होगा एवं लंबित मामलों में कमी आएगी। न्यायालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी खर्चों में भी कमी आएगी तथा नागरिकों को पारदर्शिता के साथ साथ न्याय तक सस्ती एवं सुलभ पहुंच सुनिश्चित होगी। 

यह भी पढ़े -लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को कारावास एवं जुर्माना

Tags:    

Similar News