पंचायत प्रतिनिधियों को कृषि विकास योजना के संबध में दिया गया प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विकासखण्ड की १४ ग्राम पंचायतों के २१ प्रतिनिधियों को प्राकृतिक खेती एवं कृषि विकास योजना पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों को कृषि के विकास में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई तथा कहा कि प्रतिनिधियों को जन हितैषी योजनायें बनानी है। पंचायत वार्ड स्तर तक ग्राम सभा स्तर तक किसान पंचायत बुलाकर उनकी समस्या को सुने और कार्य योजनायें बनाए। प्रशिक्षण में प्रतिनिधियों को बताया गया कि कार्य योजना में पानी की उपलब्धता के लिए उपाय, समय पर खाद-बीज की व्यवस्था किसानों को फसलों की अच्छी दरें मिलने के प्रबंध, मवेशी से होनी वाली समस्या से समाधान, खेतों तक पहँुचने वाले रास्ते, चरनोई भूमि जैसी समस्यों के समाधान के लिए योजना बनानी जानी चाहिए। आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित उप सरपंच ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी, उर्मिला अहिरवार सरपंच रहुनियां, राम स्वरूप, गोविन्द चौधरी आदि ने कहा कि पंचायत किसान हित में काम करेगी साथ ही साथ जैविक खेती करने वाले किसानों की सहायता करेगी।