पन्ना: ओव्हर स्पीड व ओव्हर लोडिंग वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

  • ओव्हर स्पीड व ओव्हर लोडिंग वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
  • चैकिंग लगाकर चालानी कार्यवाही की गयी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-04 12:36 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सहायक उप निरीक्षक महेश तिवारी सहित यातायात स्टाफ द्वारा प्रदर्शित भार क्षमता से अधिक वजन लेकर चलने वाले माल वाहनों, अधिक सवारी ढोने वाले यात्री वाहनों के साथ-साथ तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष वाहन चैकिंग लगाकर चालानी कार्यवाही की गयी। चैंकिग के दौरान 1 ट्रक ओव्हर लोडिंग एवं 02 बसें पात्रता से अधिक सवारी लिये पाये गये। इसके अलावा 3 वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए पाये गए। इसके अलावा भी हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग न करने वाले वाहन चालकों सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 25 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 18200 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। 

यह भी पढ़े -बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर: वन परिक्षेत्राधिकारी

Tags:    

Similar News