पन्ना: बस स्टैण्ड पर समय से पूर्व व अव्यवस्थित खडी बसों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
- बस स्टैण्ड पर समय से पूर्व व अव्यवस्थित खड़ी बसों पर
- यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा यातायात पुलिस को शहर में निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाये रखने व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा शहर के मुख्य चौराहा डायमण्ड चौराहा, ब्लॉक तिराहा, अस्पताल तिराहा पर अस्थाई रूप से खडी होने वाली बसों एवं बस स्टैण्ड में अव्यवस्थित खड़़ी बसों के विरूद्ध विशेष अभियान संचालित किया गया। यातायात पुलिस द्वारा 15 बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 12500 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।
यह भी पढ़े -चलती बाइक से गिरा बैग, युवक के शैक्षणिक दस्तावेज गिरे, धरमपुर थाना में दर्ज कराई शिकायत
यातायात पुलिस ने बस चालकों को समझाईशदी कि बस स्टैण्ड के अलावा शहर के व्यस्तम चौराहों जैसे डायमण्ड चौराहा, ब्लॉक तिराहा, चटर्जी मार्ग, अस्पताल तिराहा पर बसों को खडा करके सवारियो को न चढावेए न ही सवारियों को बसों पर बैठावें। बस चालक ड्रायविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट आदि जरुरी दस्तावेज आवश्यक रुप से साथ में रखें।