पन्ना: यातायात पुलिस ने ३४ स्कूली वाहनों पर की कार्यवाही, २१ हजार रूपए का किया गया जुर्माना

  • यातायात पुलिस ने ३४ स्कूली वाहनों पर की कार्यवाही
  • २१ हजार रूपए का किया गया जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-22 10:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन द्वारा स्कूल ले जाने और वापिस लाने के लिए बच्चों को लगाई गई स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से इसकी सघन चैकिंग के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा यातायात विभाग को इस हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार के द्वारा यातायात पुलिस बल के साथ आज महर्षि हायर सेकेण्डरी विद्यालय पन्ना, ब्लूडाट नेशनल पब्लिक स्कूल, एसजेएस पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल में संचालित बस, मिनी बस, ऑटो, मैजिक, ओमनी कार के द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल छुडवाकर वाहनों के दस्तावेज चैक किये गये। दस्तावेजों में कमी पाये जाने एवं सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड कमेटी की गाइड लाईन का पालन न करने पर फास्टएड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, फिटनेस, परमिट न पाये जाने पर 34 स्कूली वाहनों पर कार्यवाही कर 21000 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। 

यह भी पढ़े -पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रशाल महाविद्यालय में मनाया गया गुरू पूर्णिमा महोत्सव

Tags:    

Similar News