पन्ना: यातायात पुलिस ने चेकिंग लगाकर की चालानी कार्यवाही
- पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के आदेशानुसार
- यातायात पुलिस ने चेकिंग लगाकर की चालानी कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं व उनमें होने वाली मृत्युदर में कमी लाने के लिए इन्टरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नेशनल हाईवे-39 पर वाहन चैकिंग लगाकर 08 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं शहर के अंदर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु वाहन चलाते समय मोवाइल फोन का उपयोग करने साथ ही मोडिफाई साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों एंब शहर के अन्दर अव्यस्थित खडे वाहनो के विरूद्ध तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 80 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 28300 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।