पन्ना: ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी पसंद की तारीख और उपार्जन केन्द्र में बेच सकते हैं उपज

  • ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी पसंद की तारीख और उपार्जन केन्द्र में बेच सकते हैं उपज
  • प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिये ई-उपार्जन पोर्टल तैयार किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-22 07:28 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन द्वारा किसानों की उनकी उपज बेचने की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये ई-उपार्जन पोर्टल तैयार किया गया है। ई-उपार्जन पोर्टल पर जिले के किसानों को अपनी उपज की बिक्री करने के लिए अपनी पसंद की तारीख, उपार्जन केन्द्र और स्लॉट बुक करने की सुविधा प्राप्त है। इसके लिए ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान अब स्वयं अपनी उपज बेचने के लिए दिन, तिथि, उपार्जन केन्द्र और स्लॉट का चयन खुद कर निर्धारित तिथि पर उपार्जन केंद्र पहुंचकर आसानी से अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकते हैं।

यह भी पढ़े -रिश्वत मांगने वाले आरक्षक व प्रधान आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित

ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत कृषक द्वारा स्वयं के मोबाईल, एमपी ऑनलाईन, सीएससी, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकती है। स्लॉट बुकिंग के लिये कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित की जाती है जिसे पोर्टल पर दर्ज कराना होता है। मौजूदा समय में जिले के निर्धारित उपार्जन केंद्रों में गेहूं, मसूर, सरसों का उपार्जन कार्य जारी है। शासन द्वारा किसानों के हितार्थ तैयार किये गये ई-उपार्जन पोर्टल की सुविधा का लाभ जिले के किसानों द्वारा अपनी उपज विक्रय के लिये किया जा रहा है। जागरूक किसान भाई अपने द्वारा चयनित दिन और उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय कर रहे हैं। किसानों की सहूलियत के नजरिए से जिले में गेहूं, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिये खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं। 31 मई तक उपार्जन कार्य चालू रहेगा।

यह भी पढ़े -ककरहटी बस स्टैण्ट के पास कियोस्क सेन्टर सहित दो दुकानों के टूटे ताले, हुई चोरी

Tags:    

Similar News