पन्ना: प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

  • प्रधानमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत
  • प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-14 07:17 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। प्रधानमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत लखपति दीदी योजना प्रारम्भ की गयी है। योजना के क्रियान्वयन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना संघ प्रिय के निर्देशानुसार और जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय थिमेटिक सेल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र पवई मे आयोजित किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य स्व सहायता समूह से जुडी ग्रामीण महिलाओं को बैंको से ऋण उपलब्ध कराते हुए दो से अधिक गतिविधिया संचालित कराकर एवं समय-समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से आजीविका सुदृढ किया जाना है। जिससे चिन्हित महिला की आमदनी एक वर्ष मे एक लाख से ऊपर हो सके।

यह भी पढ़े -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का हुआ समापन

इस योजना से जिला अंतर्गत तीस हजार महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं विकासखंड पवई में पांच हजार दो सौ महिलाओं को लखपति योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। प्रशिक्षण में मिशन स्टॉफ के साथ-साथ थिमेटिक सेल के सीआरपी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में ओ.पी. सोनी जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता एवं सुशील शर्मा जिला प्रबंधक कृषि द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दिनकर गर्ग ब्लॉक मैनेजर पवई के साथ-साथ प्रदीप अवधिया और अंकित पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग किया गया। भूरे सिंह क्षेत्रीय समन्वयक आस्था समुदाय संगठन समिति द्वारा प्रशिक्षण में आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गयी।

यह भी पढ़े -कोतवाली पुलिस ने पन्ना नगर में दो स्थानो में पकडे सात जुआरी, २ हजार ५०५ रूपए नगदी एवं ताश के पत्ते पुलिस ने किए जप्त

Tags:    

Similar News