पन्ना: तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन एक मई से

  • गत एक अप्रैल से प्रारंभ नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25
  • तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन एक मई से

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-30 11:10 GMT

डिजिटल डेस्क,पन्ना। गत एक अप्रैल से प्रारंभ नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू हो गया है। निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र या अभिभावकों को पुस्तकेंए यूनिफार्म, टाई, जूते, कॉपी, स्टेशनरी इत्यादि चयनित विक्रताओं से क्रय करने के लिए किसी भी रूप में बाध्य नहीं किया जा सकता है। छात्र व अभिभावक इन सामग्रियों को खुले बाजार से क्रय करने के लिए स्वतंत्र होंगे। निजी विद्यालयों के लिए प्रभावशील स्कूल शिक्षा विभाग का नियम 2020 की धारा 6 में भी उक्त प्रावधान है। छात्र एवं अभिभावकों की सुविधा के दृष्टिगत जिला स्तर पर तीन दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत 11 मई को, आपसी समझौतों से विवादों का किया जायेगा निराकरण

पन्ना जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के सभागार में 01 से 03 मई तक पुस्तक मेला लगेगा। इसमें स्थानीय स्टेशनरी विक्रेता द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। इसके माध्यम से पुस्तकें सहित अन्य सामग्री उचित मूल्य पर एक ही स्थान पर सुलभ तरीके से उपलब्ध हो सकेगी। डीपीसी अजय गुप्ता ने सभी स्थानीय पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेताओं से पुस्तक मेले में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर मेला को सफल बनाने की अपील की है। इसके अलावा सभी छात्रों व अभिभावकों से भी पुस्तक मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उचित मूल्य पर सामग्री एक ही स्थान पर स्वतंत्र रूप से क्रय करने की अपील की गई है।

यह भी पढ़े -मानदेय भुगतान एवं मतगणना प्रशिक्षण की करें कार्यवाही, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश

Tags:    

Similar News