पन्ना: दीवाल फांदकर घुसे चोर, कमरे का ताला तोड़ चुराये सोने-चांदी के गहने, पचास हजार रूपए नगदी भी गए चोरी
- दीवाल फांदकर घुसे चोर, कमरे का ताला तोड़ चुराये सोने-चांदी के गहने
- पचास हजार रूपए नगदी भी गए चोरी
- पन्ना कोतवाली के बराछ मेंं हुई वारदात
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली की चौकी बराछ मुख्यालय ग्राम बराछ में अज्ञात चोर द्वारा शुक्रवार-शनिवार की रात्रि को धमाचौकड़ी मचाते हुए दो घरों के ताले तोडक़र कमरें में घुसकर पंलग पेटियों का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है। चोरी की वारदातों से बराछ सहित आसपास के गांव में सनसनी फैल गई है। फरियादी पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा पिता राजेन्द्र विश्वकर्मा उम्र २४ वर्ष द्वारा चोरी की घटना को लेकर जानकारी देेते हुए बताया कि बराछ में हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास उसका घर है। १२ जुलाई की रात्रि को करीब ११ बजे वह तथा परिवार के लोग मकान के एक हिस्से में बने कमरों में सो गए थे मकान के एक हिस्से में कमरें में ताला लगा हुआ था। रात्रि १:१० बजे के आसपास बिजली चले जाने से उसकी नींद खुल गई और वह बाहर निकला इसी दौरान घर की दीवाल से कूंदकर कुछ लोगों के भाग रहे होने की आहट हुई। इसी दौरान बिजली आ गई तो उसने देखा कि बगल का हिस्सा जिस कमरे में ताला लगा हुआ था वह टूटा पड़ा हुआ है जिससे उसे घर में चोरी होने की आशंका हुई इसके बाद उसने परिवार के लोगों को जगाया तथा जिस कमरें का ताला टूटा पड़ा हुआ था उसे खोलकर देखा तो कमरें के अंदर रखे पंलग पेटी का ताला टृटा पड़ा था जिसका सामान बिखरा था। पलंग पेटी के अंदर रखे दो बक्सों के ताले भी बाहर टूटे पड़े हुए थे।
बक्से की जांच हुई तो उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर जिनमें सोने के दो मंगलसूत्र, दो लॉकेट तथा चांदी के डोरा, पायलें, चूडिय़ां बिछिया, संतान साते की चूड़ी आदि नहीं मिले जिन्हे कोई अज्ञात चोर चोरी करके रात में ले गया है। चोरों द्वारा रात में करीब १२:३० बजे से १:१५ बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद रात को हम लोगों द्वारा भागे चोरों की तलाश की तो गांव के कुछ और घरों में चोरों के पहुंचने की जानकारी सामने आई है। बराछ निवासी पूरन यादव के यहां भी चोरों द्वारा कमरे और फिर पंलग पेटी का ताला तोडकर ४ हजार रूपए नगदी तथा चांदी का कुछ सामान चोरी किए जाने की वारदात की जानकारी मिली। पूरन यादव के यहां रात्रि में घुसे चोर भतीजे के जागने के बाद रात में करीब १२:३० बजे भाग गए। बराछ में फरियादी पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा पिता राजेन्द्र विश्वकर्मा के घर में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात के विरूद्ध चौकी बराछ में भारतीय न्याय संहिता की धारा ३३१(४) तथा ३०५(ए) कके तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।