पन्ना: लोन की किश्त मांगने पहुंचे फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता
- लोन की किश्त मांगने पहुंचे फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता
- कोतवाली पन्ना पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले केे टिकुरिया मोहल्ला श्रीरामजानकी मंदिर के समीप निवासरत एक दंपत्ती पर लोन की किश्त मांगने पहुंचे फाईनेंस के कर्मचारियोंं के साथ अभद्रता किए जाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे है। स्पंदना स्फूर्ति माइक्रो फाईनेंस के कर्मचारी नीरज पिता वंशपति यादव उम्र २७ वर्ष निवासी गोलहटा थाना कोटर जिला सतना हाल निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना द्वारा अपने साथी आसित बागरी के साथ कोतवाली पन्ना पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें बताया गया कि उनकी कम्पनी जोडने वाले समूह को लोन देती है जो कि राम मंदिर के समीप रहने वाली ममता कोरी को दिया गया था।
दिनांक २३ फरवरी को शाम को ०७:३० बजे ममता देवी कोरी के घर लोन की किश्त लेने के लिए सुनील गुप्ता के साथ गए थे घर के बाहर मिली ममता एवं उसके पति नंदू किश्त के रूपए देने के लिए मना करने लगे तो उन्होंने कहा कि रूपए समूह का है समय से जमा करना पडेगा इसी बात को लेकर नंदू एवं उसकी पत्नी गालियां देने लगी मना किया तो दोनों लोग मारपीट करने के लिए दौडे तब मौके पर आशीष बागरी, सुनील गुप्ता व आकाश मिश्रा आ गए जिन्होंने बीच-बचाव किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने कोतवाली में आईपीसी की धारा २९४, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।