नहीं थम रहा रफ्तार का कहर: दो कारों में आमने-सामने हुई जोरदार भिडंत, घटना के बाद नेशनल हाइवे-39 पन्ना-छतरपुर मार्ग में लगा जाम, परेशान होते रहे यात्री

  • दो कारों में आमने-सामने हुई जोरदार भिडंत
  • घटना के बाद नेशनल हाइवे-39 पन्ना-छतरपुर मार्ग में लगा जाम
  • परेशान होते रहे यात्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-12 08:15 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन तेज रफ्तार की वजह से हादसे हो रहे हैं। बता दें कि यातायात पुलिस के द्वारा लगातार नियमों का पालन करने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है बावजूद इसके हादसे लगातार जारी है। कुछ ऐसा ही मामला आज नेशनल हाईवे-39 पन्ना-छतरपुर मार्ग अंतर्गत मडला घाटी में देखने को मिला जहां तेज रफ्तार दो कारों में आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम का हुआ शुभारंभ

भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के आगे से परखच्चे उड़ गए। अच्छी बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन घटना के बाद से नेशनल हाईवे में दोनों ओर से लंबा जाम लग गया जिस कारण दोनों ओर से वहां फंस गए और राहगीर व यात्री परेशान होते रहे। किसी तरह मामले की जानकारी पुलिस को लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों वाहनों को सडक़ किनारे करवाया और इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सका। बता दें कि उक्त मार्ग में आए दिन हादसों की वजह से जाम लग रहा है। 

यह भी पढ़े -कलेक्टर के निर्देश पर विक्रेता एवं शाखा प्रबंधक को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर नोटिस जारी

Tags:    

Similar News