स्मार्ट मीटर: विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाये जाने का कार्य प्रगति पर, प्रतिमाह की ३० तारीख को होगी ऑटोमेटिक रीडिंग
- विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाये जाने का कार्य प्रगति पर
- प्रतिमाह की ३० तारीख को होगी ऑटोमेटिक रीडिंग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग पन्ना के कार्यपालन यंत्री अमितेश मिश्रा के निर्देशन व राहुल बिरला सहायक यंत्री पन्ना शहर के मार्गदर्शन में उपभोक्ताओं के परिसरों में वर्तमान में लगे पुराने विद्युत मीटर को बदलकर नये स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। शहर के पांच फीडरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है अभी वर्तमान में सबसे पहले टी-२ फीडर में मीटर लगाये जा रहे हैं। टी-२ फीडर में लगभग २३०० उपभोक्ता हैं जिसमें अभी तक ४५७ स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं। टी-२ फीडर डायमण्ड चौराहा, सतना बैरियल, ब्लाक तिराहा, सिविल लाईन से आशीष लॉज तक स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रगति पर है। स्मार्ट मीटर लगने पर उपभोक्ता की रीडिंग प्रतिमाह की 30 तारीख को आटोमेटिक बिजली विभाग की बिलिंग प्रणाली में प्रविष्टि हो जाएगी।
स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य मोंटेकारलो कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है आज पन्ना शहर के सहायक अभियंता राहुल बिरला द्वारा स्मार्ट मीटर बदलने के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मीटर कॉल बेल लोकेशन पर ही लगाए एवं सर्विस केबल किसी भी उपभोक्ता के परिसर के अंदर न हो। निरीक्षण के दौरान मोंटे कारलो के डिस्ट्रिक इंचार्ज राममन शुक्ला, देवेंद्र बागरी एवं शिवराज यादव उपस्थित रहे।