पन्ना: जीवन का परम लक्ष्य भगवत प्राप्ति है: आचार्य सचिन शास्त्री

  • न्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर में रामलीला मंच में चल रही श्रीमद्भागवत कथा
  • जीवन का परम लक्ष्य भगवत प्राप्ति है: आचार्य सचिन शास्त्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-10 04:15 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर में रामलीला मंच में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में योगाचार्य वेदांती महाराज के शिष्य आचार्य सचिन शास्त्री द्वारा कथा का श्रवणपान भक्तों को कराया जा रहा है। कथा का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित रिछारिया परिवार द्वारा कथा के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं गोवद्र्धन पूजा तथा ५६ भोग की कथा सुनाई गई। महाराज जी ने कहा कि जीवन का परम लक्ष्य भगवद् प्राप्ति ही है। हमें सद्गुरू सानिध्य और सत्संग का आश्रय लेकर अपने अस्तित्व को अनुभूत करने का प्रयत्न करना चाहिए।

यह भी पढ़े -लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों को मानदेश राशि का हुआ भुगतान

हम अंतर्मुखी हों, शरीर, मन, बुद्धि की सीमाओं से पृथक होकर आत्मा की दिव्यता का अनुभव हमारी प्राथमिकता बने। केवल सच्चे गुरु ही व्यक्ति को आत्म-ज्ञान के मार्ग पर ले जाते हैं। गुरु शिष्य को सबसे पहले विनम्र बनाते हैं उसे समाज की सेवा करने के लिए उचित दिशा देते हैं और सब के कल्याण के लिए योग्य बनाते हैं। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय और उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता भी उपस्थित रहीं उनके द्वारा भी कथा का श्रवण किया गया एवं गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना और आरती करते हुए कथा वाचक आचार्य सचिन शास्त्री से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान संगीत मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न भजनों पर श्रोताओं ने जोरदार नृत्य किया। 

यह भी पढ़े -कलेक्टर के निर्देश पर अजयगढ में बच्चों के लिए लगाया आधार शिविर

Tags:    

Similar News