पन्ना: हल्की बारिश में कीचड में तब्दील हो जाती है रानी अवंतीबाई तिराहा की सड़क
- रैपुरा से पन्ना को जोड़ने वाले रानी अवंतीबाई तिराहा
- हल्की बारिश में कीचड में तब्दील हो जाती है रानी अवंतीबाई तिराहा की सड़क
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा से पन्ना को जोडने वाले रानी अवंतीबाई तिराहे पर लगभग एक किलोमीटर सडक हल्की बूंदाबांदी से कीचड में तब्दील हो जाती है। यह परेशानी काफी लंबे समय है बावजूद इसके सडक की मरम्मत का कार्य आज तक नहीं करवाया गया। रविवार-सोमवार की दरिम्यानी रात हुई हल्की बारिश से सडक में मौजूद गढ्ढे पानी से भर गए और सारा मार्ग कीचडयुक्त हो गया जिससे गुजरने वाले छोटे-बडे वाहनों को असुविधा का सामना करना पडा। वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी खासी असुविधा हो रही है। वहीं स्थानीय दुकानदार इससे काफी खफा है और उन्होंने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार सडक में कीचड होने से जब बडे वाहन यहां से निकलते हैं तो कीचड उछलता है जो दुकानों तक आ जाता है वहीं ग्राहक भी असुविधा का सामना करते हुए दुकान तक नहीं आ पाते हैं।
वहीं वहां से निकल रहे बाइक सवारों ने बताया कि दोपहिया वाहनों की और हालत खराब है क्योंकि कीचड होने से वहां गिरने का डर बना रहता है। इस संबध में पूर्व में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री का कहना था कि १.५ किलोमीटर का सीसी सडक का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और जल्द ही कार्य शुरू होगा परंतु कई माह बीत गए और हालत जस की तस बनीं हुई है।
इनका कहना है
पास ही हमारी दुकान है कीचड की वजह से लोग दुकानों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं जिस वजह से व्यापार मंदा हो जाता है।
संतोष कुमार सोनी, स्थानीय दुकानदार
मैं गल्ला व्यापारी हूं, लोग गल्ला लेकर दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। थोडे पानी में ही कीचड से पूरी सडक भर जाती है।
जितेन्द्र जैन, दुकानदार
न ग्राम पंचायत सुनतीं है और न ही पीडब्लूडी, पिछले वर्ष मिट्टी डलवा दी जिससे सडक और अधिक खराब हो गई।
बल्लू जैन, स्थानीय निवासी
थोडा पानी गिरता है तो घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। कोई सडक का सुधार करवाने के लिए सुध नहीं ले रहा है।
दीपक जैन, स्थानीय निवासी
प्रस्ताव भेजा जा चुका है हमें स्वीकृति नहीं मिली है जब तक शासन से स्वीकृति नहीं मिलती हम कुछ नहीं कर सकते हैं।
श्री त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग पन्ना