दरगाह में चोरी: अजयगढ़ में बड़ी दरगाह का ताला तोड़ कर हुई चोरी, दानपत्र में लोगों द्वारा दान में दिए गए २० हजार रूपए नही मिलें

  • अजयगढ़ में बड़ी दरगाह का ताला तोड़ कर हुई चोरी
  • दानपत्र में लोगों द्वारा दान में दिए गए २० हजार रूपए नही मिलें

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-11 08:08 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ कस्बा स्थित बड़ी दरगाह के मुख्य गेट का ताला तोडऩे के बाद दरगाह के अंदर रखे दानपत्र का ताला तोडक़र अज्ञात द्वारा उसमें रखे करीब २० हजार रूपए चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। दरगाह में चोरी की घटना दिनांक ८-९ अगस्त की रात्रि में घटित हुई। घटना की रिपोर्ट उमर खां पिता अब्दुल जलील खां उम्र ४० वर्ष निवासी खोया मोहल्ला थाना अजयगढ़ थाने में दर्ज कराई गई है। फरियादी ने बताया कि वह अजयगढ़ कस्बा में वह छोटी फील्ड के पास बनी बड़ी दरगाह में खिदमत गुजारी में रहता हूं।

यह भी पढ़े -भोपाल शहर में आयोजित सुपर मॉडल ऑफ इंडिया 2024, यश बुंदेला ने जीता सुपर माडल का खिताब

रोज की तरह दिनांक ८ अगस्त २०२४ को रात्रि करीब १० बजे बड़ी दरगाह की साफ-सफाई उपरांत ताला लगाकर घर चला गया था तथा दिनांक ०९ अगस्त की सुबह ०६ बजे मुझे रहीस का फोन आया उसने बताया कि बड़ी दरगाह का ताला टूटा हुआ है तो वह तुरंत दरगाह पहुंचा तथा देखा कि दरगाह के मुख्य गेट का ताला टूटा है। दरगाह के अंदर दानपात्र में लगा ताला टूटा हुआ पाया गया। दानपात्र में रखे लोगों द्वारा दान में दिये करीबन 20000 रूपये दानपात्र में नहीं रखे पाये गये। कोई अज्ञात चोर रात्रि मे दरगाह के अंदर रखे दानपात्र का ताला तोङकर उसमें रखे रूपये पैसे चोरी करके ले गया है। फरियादी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

यह भी पढ़े -1 अरब 29 करोड विकास कार्यों से बदलेगी पन्ना की तस्वीर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने दो साल के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धि

Tags:    

Similar News