पन्ना: पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को नागपुर से किया गया दस्तयाब
- पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा
- पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को नागपुर से किया गया दस्तयाब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अपहृत बालक-बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना धरमपुर में दिनांक १३ मई 2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना धरमपुर में धारा 363 के तहत मामला कायम किया गया।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक रवि सिंह जादौन के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अपहृत बालिका की तलाश कर दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये। मामले में पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल के तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर मामले की अपहृता को दिनांक २३ जुलाई 2024 को नागपुर महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया। अपहृत बालिका को वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में पुलिस सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, अशोक अहिरवार, अरूण सिंह, आरक्षक अजय पटेल, अमृत यादव, रोहित शिवहरे, प्रभुदयाल, महिला आरक्षक आकांक्षा, सविता एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।