पन्ना: नववर्ष का पहला दिन लेकर आया नई उम्मीदें, लोगों ने मंदिरों में दर्शन कर परिवार की खुशियों की मांगी मन्नत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-02 08:40 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नववर्ष २०२४ के स्वागत को लेकर सोमवार को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। नई उमंग व नई उम्मीदों के साथ लोगों ने नए वर्ष का स्वागत किया। मंदिरों के लिए प्रसिद्ध पन्ना शहर में नववर्ष के उपलक्ष्य में भगवान के दर्शन के लिए दिनभर श्रृद्धालुओं का समागम देखने मिला। बुंदेलखण्ड के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में श्रृद्धालुगण परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंचे और आराध्य देव भगवान श्री जुगल किशोर के दर्शन करते हुए पन्ना शहर में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों श्री बल्देव जी मंदिर, श्री जगदीश स्वामी मंदिर, श्री गोविन्द जी मंदिर, श्री प्राणनाथ जी मंदिर, श्री रामजानकी मंदिर में देवों के दर्शन करते हुए मंदिरों की परिक्रमा की गई तथा अपने और परिवार के लोगों की खुशहाली की मन्नत मांगी गई। नववर्ष की सुबह कडाके की ठण्ड के बावजूद लोगों में नए साल की खुशियां मनाने को लेकर उत्साह देखा गया। शहर स्थित श्र्री जुगल किशोर जी मंदिर में श्रृद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। लोगों द्वारा मंदिरों के दर्शन करने के साथ ही साथ नववर्ष खुशियों से भरा रहे धार्मिक स्थलों के साथ ही साथ घरों में पूजा-पाठ, कीर्तन, भजन एवं सुंदरकाण्ड जैसे आयोजन किये गए।

नए साल पर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पाटों पर चहल-पहल देखने को मिली। युवक-युवतियों में नए वर्ष पर पिकनिक मनाने को लेकर अभूतपूर्वक उत्साह दिखाई दिया। पन्ना शहर से लगे पहाडकोठी, झोर का चौपडा, चरही, कुण्ड आदि स्थानों में दिनभर लोगों की भीड देखी गई। पिकनिक स्पाटों पर पहुंचे लोगों द्वारा अपने परिवार, मित्रों के साथ भोजन का आनंद उठाया। चरही, झोर, गौर का चौपडा इत्यादि स्थानों पर बडी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे जिन्होंने वहीं पर भोजन तैयार किया और साथ में भोजन किया। पन्ना शहर के आसपस के क्षेत्रों के साथ ही यहां पर स्थित प्राकृतिक स्थलों कौआ सेहा, रानीपुर का सेहा, कैमासन सेहा, बडौर सेहा आदि प्राकृतिक मनोरम स्थलों में पहुचे लोगों का नए वर्ष के स्वागत में उत्साह देखने मिला। पिकनिक मनाते हुए लोग कई जगह मस्ती करते हुए फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते हुए नजर आए। नववर्ष को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भीडभाड वाले पिकनिक स्पाटों पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा प्रबंध देखने मिले।

पन्ना टाईगर रिजर्व की सैर करने को लेकर पर्यटकों में अपार उत्साह दिखाई दिया। आज नए साल के पहले दिन पन्ना टाईगर रिजर्व पर्यटकों के मामले में गुलजार रहा। हिनौता गेट, मडला गेट से टाईगर रिजर्व में अग्रिम रूप से बुकिंग फुल रही। टाईगर रिजर्व में भ्रमण के लिए पहुंचे पर्यटकों के लिए टाईगर रिवर्ज मेंं खुशनुमा माहोल रहा। लोग वनराज के दर्शन के लिए उत्साहित रहे। पन्ना टाईगर रिजर्व फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि पर्यटक वन्य प्राणियों को देखने और उनके बारे में जानने को लेकर उत्साहित दिखे। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की साईटिंग ९० प्रतिशत हो रही है। जिससे पर्यटको के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बाघिन पी-१५१ पार्क के कोर क्षेत्र मडला में अपने चार बच्चो के साथ है जिसके बच्चे बडे हो चुके है और ऐसे में बाघिन के साथ उसके चार बच्चो को देखना पर्यटको के लिए रोमांचकारी बना हुआ है। फील्ड डायरेक्टर ने बताय कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघो की अच्छी साइटिंग से इस सीजन में पर्यटको के रिकार्ड संख्या में पहुंचने की स्थिति दर्ज की जा रही है। पार्क में मडला हिनौता तथा अकोला गेटो से कोर क्षेत्र में पर्यटको का भ्रमण हो रहा है वहीं बफर क्षेत्र अकोला और झिन्ना में पर्यटको की रूचि बनी हुई है।

धार्मिक आयोजनों का दिनभर चला दौर

नववर्ष सुखद एवं मंगलकारी हो इसकी कामना के साथ जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए गए। धार्मिक आयोजनों के दौरान लोगों द्वारा हवन-पूजन एवं शांति पाठ किया गया। साथ ही साथ अखण्ड श्रीराम धुन, सुंदरकाण्ड का आयोजन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। लोगों द्वारा इस दौरान गरीबों को श्रृद्धा के साथ दान भी दिया गया। नववर्ष की शुभकामनायें देने को लेकर सोशल मीडिया में भी उत्साह देखा गया। लोगों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए अपने मित्रों, परिजनों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए बधाईयंा दी गईं।

Tags:    

Similar News