पन्ना: फूड प्वाइजनिंग से बीमार पडे जपं उपाध्यक्ष के पिता ने रीवा में ली अंतिम सांस, वैवाहिक कार्यक्रम में खाना खाने से आधा सैकड़ा लोग पड़े थे बीमार
- फूड प्वाइजनिंग से बीमार पडे
- जपं उपाध्यक्ष के पिता ने रीवा में ली अंतिम सांस
- वैवाहिक कार्यक्रम में खाना खाने से आधा सैकड़ा लोग पड़े थे बीमार
डिजिटल डेस्क, कल्दा नि.प्र.। जिले के दूरस्थ कल्दा पठार के ग्राम गुरजी से मैहर के ग्राम कुदरा में बीते दिवस बारात गई थी। जिसमें जिन बारातियोंं ने खाना खाया वह उल्टी-दस्त की बीमारी से ग्रसित हो गए थे। ग्राम गुरजी के निवासी बच्चे, बुजुर्ग जिस-जिस ने भी बारात मेंं खाना खाया वह बीमार पड़ गया। प्रथम दृष्ट्या उक्त मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत होता है लेकिन मामला जांच का विषय है। इस बारात में शामिल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के पिता सूरत सिंह करियाम ग्राम महुआ डोल भी गए थे। बारात में उन्होंने भी खाना खाया था, वह घर लौटे ही थे कि उल्टी-दस्त की बीमारी से ग्रसित हो गए।
कल्दा उपस्वास्थ्य केन्द्र से उन्हें पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। यहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा रेफर किया गया। जहां पर उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूरत सिंह की आयु ७५ वर्ष से अधिक थी वह विनम्र स्वभाव के थे। उनके इस प्रकार दुखद निधन से उनके गृह ग्राम सहित कल्दा क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनका अंतिम संस्कार आज ग्राम महुआ डोल में किया गया।